बैंक सेवाओं के विस्तार पर होगा फोकस, बैंक ऑफ बड़ौदा निदेशक का रायपुर दौरा कल

Chandu
0

 


रायपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक  लाल सिंह का रायपुर अंचल में आगमन शनिवार होगा। अपने इस दौरे के दौरान बैंक की प्रमुख गतिविधियों की समीक्षा करेंगे, व्यावसायिक ग्राहकों से मुलाकात करेंगे और सेवाओं की गुणवत्ता तथा व्यवसायिक प्रगति का मूल्यांकन करेंगे।

रायपुर अंचल, बैंक ऑफ बड़ौदा के मध्य भारत के प्रमुख अंचलों में शामिल है, जहाँ बैंक की 212 शाखाएँ ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों में संचालित हैं। इस अंचल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY), प्रधानमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम योजना (MSME), प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), स्टैंड-अप इंडिया, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), अटल पेंशन योजना (APY), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना सहित कई सरकारी योजनाएँ सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं।

अपने प्रवास के दौरान सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित किसान मेला एवं ग्राहक बैठक में भी शामिल होंगे। इस अवसर पर वे किसानों, स्व-सहायता समूहों और लघु उद्यमियों को संबोधित करेंगे तथा चयनित लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान करेंगे।


बैंक अधिकारियों के अनुसार,  सिंह का यह दौरा कर्मचारियों और ग्राहकों दोनों के लिए प्रेरणादायक रहेगा तथा बैंक की सेवाओं के विस्तार और क्षेत्रीय आर्थिक विकास में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top